बीबी कॉलेज में फिटनेस वर्कशाप का उदघाटन
आसनसोल । बीबी कॉलेज में गुरुवार कॉलेज की ओर से और आसनसोल सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड यूथ एंपावरमेंट के सहयोग से फिटनेस वर्कशाप का उदघाटन किया गया। छात्रों के कॉमन रूम में दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की गई। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु, डॉ. परिमल घोष, रवि विश्वास, बुबाई सहित कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने योगा भी करके दिखाया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने कहा कि मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों और बाहर का भी कोई इच्छुक लोग है तो उसे सप्ताह में 3 दिन योगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर जिम की भी व्यवस्था है। राष्ट्रीय स्तर पर योगा प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभाने वाले रवि विश्वास योगा का प्रशिक्षण देंगे। वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में अपना नाम रौशन करने वाले मिस्टर युनिवर्स बुबाई जिम का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर जिम और योगा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। सप्ताह में 3 दिन यह शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योगा और जिम के लिए जो भी सुविधाएं आवश्यक है। वह कॉलेज की तरफ से उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी इसका प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। उनको जो प्रशिक्षक है उनकी फीस देनी होगी। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में स्वस्थ रहना बहुत जरूरी हो गया है। जब भी कोई किसी बीमारी को लेकर चिकित्सक के पास जाता है तो चिकित्सक कहते हैं कि अपने रहन-सहन में बदलाव करने से यह बीमारी ठीक हो जाएगी। इसीलिए कॉलेज की तरफ से इसका प्रबंध किया गया है।