बर्नपुर के रहमतनगर में हाइड्रेन में शव पाए जाने से सनसनी
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर के चासापट्टी स्थित हाईड्रेन में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान आसनसोल के रेलपार स्थित मुसद्दी मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय जाहिद अख्तर के रूप में की गई। वह बीते 15 मई से लापता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके भाई नाहिद व शाहिद अख्तर ने कपड़ों से शव की पहचान की। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई जाहिद की हत्या की गई है। शव के चेहरे पर कई चोट के गहरे निशान है। परिजनों ने बताया कि जाहिद के लापता होने की शिकायत आसनसोल उत्तर थाना में की गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। वहीं जाहिद की किसी से दुश्मनी नहीं थी। इसके शिकायत वे पुलिस से करेंगे। वहीं सूचना पाकर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांचकर रही है।