वीर बाल दिवस पर नगर कीर्तन निकाल चार साहबजादों को किया गया याद
बर्नपुर । सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों की शहादत दिवस पर गुरुवार को स्थानीय भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में पहली बार वीर बालक दिवस पालन किया गया। इस अवसर पर बर्नपुर गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में सैकड़ो की संख्या में सिख संगत के महिला, पुरुष शामिल हुए। इस संबंध में विधायक अग्निमित्रा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस को सामने लाया है। कांग्रेस ने अब तक गलत इतिहास पढ़ाया था। जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जबकि उनका बच्चों से कोई सरोकार नहीं था। वह सिर्फ बच्चों से सिर्फ प्यार करते थे। लेकिन असली बाल दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को घोषणा किया था। गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों ने मुगल शासक औरंगजेब के साथ लड़ाई करते करते अपने प्राण बलिदान दिया था। चार साहबजादों की याद में आज 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पालन किया जा रहा है। वहीं नगर कीर्तन बर्नपुर गुरुद्वारा से आरंभ होकर त्रिवेणी मोड्, स्टेशन रोड़, बारी मैदान, बर्नपुर बस स्टैंड सहित बर्नपुर के विभिन्न इलाके की परिक्रमा कर वापस बर्नपुर गुरुद्वारा पहुंच समाप्त हो गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, कृष्णेंदु मुखर्जी , प्रशांत चक्रवाती, आशा शर्मा, अरिजीत राय सहित काफी संख्या में सिख संगत के लोग मौजूद थे।