भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली । भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री घोषित हो गए हैं। विजय रूपाणी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई। बीजेपी के सीनियर लीडर हैं भूपेंद्र पटेल। घाटलोडिया सीट से विधायक हैं पटेल। गुजरात में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक हैं पटेल। सूत्र के मुताबिक कल नए मुख्यमंत्री का होगा शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधायक दल की बैठक के लिए कार्यकारी मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल पहुंचे। वहीं केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी पहुंचे। पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी प्रदेश बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र पटेल के साथ बीजेपी दफ्तर में मौजूद हैं। इससे पहले नितिन पटेल ने कहा कि सीएम ऐसा होना चाहिए जो लोकप्रिय हो, अनुभवी हो और सभी को एक साथ लेकर चले। मीडिया में अफवाहें हैं कि मुझे सीएम बनाया जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। विजय रूपाणी ने स्वेच्छा से सीएम पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने किसी दबाव में फैसला नहीं लिया। पार्टी आलाकमान की ओर से भेजे गए ऑब्जर्वर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की राय ले रहे हैं कि किसे सीएम बनाया जाए। आज की बैठक में फैसला लिया जाएगा।