निगम प्रशासक ने कालाझरिया पंप हाउस का किया दौरा
आसनसोल। नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने रविवार को बर्नपुर के कालाझरिया स्थित पंप हाउस का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां पानी की कुछ समस्या थी। उन्होंने कहा
कि कई पंप बारिश की पानी में बह गया था जिनकी अभी तक मरम्मत नहीं की जा सकी है। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि फिलहाल 21 सबमर्सिबल पंपो को चालू किया जा सका है। बाकी चार पंपो को भी
जल्द चालू कर लिया जाएगा । निगम चेयरमैन ने कहा कि वह रूटिंग जांच करने के लिए आए हैं। चुकी रविवार है तो वह देखने आए हैं कि यहां के कर्मचारी और ठेकेदार ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।