मुंबई में सामाजिक कार्य समाज रत्न पुरस्कार 2023 दिया गया शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद को भव्य स्वागत के साथ
मुंबई । मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम में एफएमबीएएफ (फिल्म मीडिया बिजनेस अकादमी फैशन) के सामाजिक कार्य समाज रत्न पुरस्कार 2023 कार्यक्रम में देश विदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार फिल्म जगत से सभी मशहूर कलाकारों को प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम में दिए जाते हैं। वहीं इस वर्ष पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला के विशिष्ट समाजसेवी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद को भव्य स्वागत के साथ सामाजिक कार्य समाज रत्न पुरस्कार 2023 से नवाजा गया। इस संबंध में आयोजक कमेटी के डॉ. वैभव शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल जो देश की वह धरती है, जहां से स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस जी ने पूरे विश्व को वेदान्तित किया। इस प्रकार की धार्मिक स्थिति दी। पश्चिम बंगाल की सरजमीन से बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय राष्ट्रीय गीत लिखा। ऐसी सुंदर पावन धरती धरातल से पश्चिम बंगाल के मोहब्त के मशीहा, मोहब्त के फरिस्ता, गरीबों के देवता कृष्णा प्रसाद को सामाजिक कार्य समाज रत्न पुरस्कार 2023 मिला है। इंसान और मोहब्त मुकमल का किताब है, इंसान और मोहब्त मुकमल की किताब है, बुम्बई में हरेराम हरेकृष्णा इस्कॉन मंदिर में इनकी लिखी गई सोहरत और कामयाबी की हसीन किताब है। पश्चिम बंगाल ही नहीं पूरे भारत देश और दुनिया में जो अपनी सेवा भावना से हर इंसान के दिल में उतर जाए उनका ही नाम कृष्णा प्रसाद है। फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता कलाकार प्रेम चोपड़ा के हाथों कृष्णा प्रसाद को सामाजिक कार्य समाज रत्न पुरस्कार 2023 दिया गया। इस पावन धरती पर इस्कॉन मंदिर में जहां हरेरामा, हरेकृष्णा मंदिर में जहां भगवान श्रीकृष्ण हैं, जहां भगवान श्रीराम हैं और जहां राधा रानी है। इस सरजमीन पर कृष्णा प्रसाद को जो सम्मान और पुरस्कार मिला है। यह सिर्फ पुरस्कार ही नहीं है। यह कृष्णा प्रसाद की जिंदगी की, मेहनत की, यज्ञ की और माता पिता के आशीर्वाद की जीवन की उस तपोवन की कर्म भूमि की वजह से ही माता पिता के आशीर्वाद एवं पूरे के पूरे पश्चिम बंगाल के संत ऋषि मुनियों की श्लोकों के उच्चारण पावन धरा की आशीर्वाद को रखते हुए कृष्णा प्रसाद को जो सम्मान मिला है, वह पूरे भारत और पश्चिम बंगाल के लिए पूरे के पूरे गौरव का विषय है। वहीं कृष्णा प्रसाद ने जो पुरस्कार और सम्मान पाया, उन्होंने कहा कि वह इसे भगवान और अपने माता पिता को अर्पित करता हूं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उनका सौभाग्य था कि वह जैसे इस्कॉन मंदिर पहुंचे। उसी समय मशहूर कलाकार अभिनेता प्रेम चोपड़ा जी भी अपने गाड़ी से उतरे। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ कर सीढ़ी के रास्ते स्टेज तक गए। स्टेज पर प्रेम चोपड़ा जी से काफी बातचीत हुई। वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आगामी 4 जून को आसनसोल में ऐतिहासिक सामाजिक कार्य करने जा रहे है। उस कार्यक्रम में डॉ. वैभव शर्मा की आमंत्रित किए। डॉ. वैभव शर्मा ने उनका आमंत्रण को तहे दिल से स्वीकार किया।
उस दिन भी उनका अपना दो दिवसीय कार्यक्रम है। जिसे वह रद्द कर आसनसोल आने का वादा किया।