प्रदेश नेतृत्व अगर किसी को पार्टी में शामिल करता है तो जिला नेतृत्व उसका स्वागत करेगा – वी शिवदासन
आसनसोल । टीएमसी प्रदेश सचिव सह आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के आह्वायक वी शिवदासन दासु ने जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी कार्यालय में पत्रकारों के एक पूछे गए सवाल पर कहा कि उनको इसपर कोई टिपण्णी नहीं करनी है। सबको अपनी जिंदगी को लेकर फैसला लेने का अधिकार है। हालांकि उन्होंने यह कहते हुए कटाक्ष भी किया कि राजनीति में परिपक्वता के अभाव में जो काफी तेज चलते हैं आखिरकार उनकी दुर्गति होती है। लाल बत्ती और सत्ता के अहंकार में बह जाने वालों का अंत यही होता है। पत्रकारो ने पूछा कि सुनने में आया है कि जितेन्द्र तिवारी कोलकाता मे टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व को समझा बुझाकर फिर से पार्टी में आना चाहते हैं। इसपर इस कद्दावर टीएमसी नेता ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व अगर किसी को पार्टी में शामिल करता है तो जिला नेतृत्व उसका स्वागत करेगी। उन्होंने साफ कहा कि तृणमूल कांग्रेस में हर नेता और कार्यकर्ता को ममता बनर्जी और अभिषेक बैनर्जी के निर्देशानुसार चलना होगा। जितेन्द्र तिवारी के फिर से टीएमसी में आने से दल को नुकसान पंहुचने की आशंकाओ को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी में किसी नेता के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां जो भी नेता मंत्री या कोई अन्य पदाधिकारी बना है वह ममता बैनर्जी के आशीर्वाद से बना है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिले के सभी टीएमसी नेताओ को संदेश दिया कि वह जितेन्द्र तिवारी के उदाहरण को सामने रखें और यह सोचें कि आज वह जो कुछ भी हैं ममता बनर्जी के कारण हैं। इसमे उनका कोई श्रेय नहीं है। पद लाल बत्ती यह सब मिल जाने से अगर किसी को अहंकार हो जाए और वह पार्टी लाईन की उपेक्षा करे तो उनका भी हर्ष ऐसा ही होगा।