उखड़ा में रविवार की रात हुई दुकान में चोरी से इलाके में दहशत
अंडाल । पश्चिम बर्दवान जिले में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं काफी इजाफा हुआ है। एक तो लाकडाउन उसपर त्योहारों के करीब होना। इन दोनों वजहों से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसी ही एक घटना उखड़ा के एक हार्डवेयर की दुकान को रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उखड़ा में
हार्डवेयर की एक दुकान में छत का एल्वेस्टर तोड़कर देर रात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक का अनुमान है कि दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है। विदित हो कि अभी
हाल ही में दुपचूड़िया पेट्रोल पंप फिर आसनसोल के मुथुट फाइनेंस कंपनी में भी दिनदहाड़े डकैती हुई थी। अब उखड़ा की इस घटना से जिले में लोग अपनी जानो माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसी घटनाओं को
रोकना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। रविवार रात उखड़ा में हुए चोरी की घटना के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी।