श्री राम कथा और श्रीराम महायज्ञ के मद्देनजर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
बर्नपुर । श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के सानिध्य में बर्नपुर के शिवस्थान में 4 जून से 11 जून तक आयोजित होने वाले श्री राम कथा और श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन के लिए शनिवार की शाम भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ बर्नपुर के नरसिंहबबांध स्थित बालाजी धाम से आरंभ हुई। जो बर्नपुर के विभिन्न इलाके की परिक्रमा कर शिवस्थान पहुंच समाप्त हुई। इस दौरान काफी संख्या में महिला श्रद्धालु कलश को लिए हुए शोभायात्रा में शामिल हुई। उनके पीछे विभिन्न स्थानों से उपस्थित हुए धर्माचार्यों में अखिल भारतीय पंच रामानंदी निर्माणी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत धर्मदास जी महाराज, ओंकारेश्वर नाथ जी, कथा वाचक दिलीप त्यागी जी महाराज, श्री श्री 108 राम वैदेही पीठाधीश्वर महंत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज के अलावा अयोध्या, मध्य प्रदेश, वृंदावन, वाराणसी से महात्मा, बर्नपुर बालाजी धाम के आयोजक संतोष भाई जी मौजूद थे। शोभायात्रा समाप्त होने के बाद शिवस्थान में मंगलाचार्य आरम्भ हुआ।