दामोदर नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए यूनाइटेड होप फाउंडेशन आगे आया
बर्नपुर । 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसके मद्देनजर प्लास्टिक प्रदूषण पूरी दुनिया में खासकर भारत में चिंता का विषय बन गया है। प्लास्टिक के उपयोग को यथासंभव कम करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। यूनाइटेड होप फाउंडेशन प्रदूषण को रोकने और दामोदर और खासकर दामोदर नदी के तट को स्वच्छ रखने के लिए आगे आया। शनिवार की सुबह करीब छह बजे स्वयंसेवी संस्था ने आसनसोल के समीप दामोदर नदी के किनारे को स्वच्छ रखने का कार्यक्रम लिया। इस कार्यक्रम के आधार पर उन्होंने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को भी बीते लंबे समय से इस गतिविधि में शामिल होने का आह्वान किया है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह दामोदर नदी के तट पर यूनाइटेड होप फाउंडेशन और अन्य संगठनों के सदस्य पंहुचे। प्रियंका बनर्जी और देवदीप चौधरी उस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार थे। इसके अलावा, 92.7 बिग एफएम बंगाल से आरजे देव, मनजीत कौर फाउंडेशन से गुरु सिंह चौधरी और अंजना कौर, साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स “कनकधारा” के महासचिव डॉ. नवनीता बनर्जी, रोटरी आसनसोल ग्रेटर की सुजाता मुखर्जी, चीसफाउंडेशन के अलावा फिटनेसप्री, अग्राधिकार के अलावा, त्रयी से देबाश्री मजूमदार, प्रिया मित्रा, आलोक मित्रा, अभिजीत मुखर्जी, पामेला मुखर्जी आदि भी मौजूद रहे।