आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति सृष्टि नगर में वितरण किया गया शरबत
आसनसोल । आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित हनुमान मंदिर में आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा शर्बत वितरण किया गया, साथ ही बुंदिया भी बाटा गया। इस तपती गर्मी में लोगों को शरबत पीकर भारी राहत मिली। इस मौके पर समिति की अध्यक्षा निधि पसारी उपस्थित थी। इनके अलावा पूर्व अध्यक्ष निर्मला गुटगुटिया, स्वीटी अग्रवाल, प्रियंका जालान सहित समिति की और भी बहनें उपस्थित थी। दरअसल यह पहला मौका नहीं है। जब आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से इस तरह का कोई कार्य किया गया हो। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति कि जब से स्थापना हुई है। तभी से इस संगठन की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। चाहे वह वस्त्र वितरण हो या सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटना या फिर इस गर्मी के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर मशीन लगाना या फिर इस तरह के शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करना आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे है। इसके साथ ही संगठन की तरफ से महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की तरफ से संगठन का जोर रहता है। इस दिशा में भी संगठन द्वारा कई सार्थक कदम उठाए गए है।