Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शुक्रवार का राशिफल : विवाह योग्य जातकों का रिश्ता होगा पक्का, बिजनेस में लाभ होगा, पढ़ें आज का अपना राशिफल

दिल्ली व्यापार में भागीदारी के काम से लाभ प्राप्त होगा. धन प्राप्ति के प्रबल योग हैं. दोपहर में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. रमणीय स्थल घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा. आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन खुश रहेगा. पढ़ें

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 09 june 2023)

मेष राशि वालों का आज का दिन बेहद लाभदायी साबित होगा. व्यापार में लाभ और सफलता मिलने की संभावना नजर आ रही है. आय में बढ़ोतरी होगी. आज आप दिनभर आनंद-प्रमोद और मनोरंजक कार्यक्रम में व्यस्त रह सकते हैं. घर की साज-सजावट में बदलाव करके कुछ नयापन लाने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे में घर को सजाने में आज आप पैसा भी खूब खर्च करेंगे. वाहन सुख मिल सकता है. सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. किसी पर्यटक स्थल घूमने जाने की प्लानिंग बन सकती है.

वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 09 june 2023) आज आप व्यापार को विकसित करने की ओर अधिक ध्यान देंगे. नई योजनाओं से व्यवसाय में आपको लाभ होगा. हालांकि, सफलता में विलंब हो सकता है. दोपहर के बाद व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा. नौकरीपेशा लोग किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. पदोन्नति हो सकती है. आपके काम करने के तरीके से अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे. पिता और बड़ों से लाभ होगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 09 june 2023) खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें. नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा का अनुभव करेंगे. अनैतिक काम आपको विपत्ति में डाल सकते हैं. संभव हो, तो उससे दूर रहें. आकस्मिक प्रवास का योग बनेगा. दोपहर में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कोई पुरानी चिंता दूर हो सकती है. लेखन या साहित्यिक प्रवृत्ति में आपकी विशेष रुची रहेगी. व्यापार में विकास होने से नई योजनाएं अमल में आएगी. फिर भी अधिकारी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 09 june 2023) किसी के साथ आज इमोशनल संबंध में बंध सकते हैं. उस सम्बन्ध में आज कुछ अधिक भावनाशील रहेंगे. आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन खुश रहेगा. मित्रों का साथ मिलने से आनंद दोगुना हो जाएगा. दोपहर के बाद आप का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. क्रोध पर संयम रखें. वाणी उग्र न हो जाएं इसका ध्यान रखें. नए काम को आरंभ करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 09 june 2023) व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आज आप प्रयास शुरू कर सकते हैं. व्यापार में भागीदारी के काम से लाभ प्राप्त होगा. धन प्राप्ति का प्रबल योग है. ब्याज, दलाली आदि से इनकम में वृद्धि होने की संभावना है. आय होने से आर्थिक कष्ट दूर हो जाएगा. अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन खुश रहेगा. छोटे प्रवास या पर्यटन का योग है.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 09 june 2023) वस्त्र-आभूषण की खरीदी आप के लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी. कला के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. व्यापार में कोई कठिन काम बन जाने से आपके मन में उल्लास छाया रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 09 june 2023) आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायी रहेगा. स्थायी संपत्ति के मामले में आपको बेहद ध्यान रखना होगा। माता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. परिवार में तकरार न हो, इसका ध्यान रखें, परंतु दोपहर के बाद आपक स्वस्थ अनुभव करेंगे. आपमें एनर्जी बनी रहेगी, इससे आप अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 09 june 2023) आज का दिन व्यापार के लिए अनुकूल है. गृहस्थ जीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण हो सकेगा. स्थायी संपत्ति से जुडे़ काम में आपको सफलता मिल सकती है. भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद काम में प्रतिकूलताओं में वृद्धि होगी. शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त होगा. परिजनों के साथ मतभेद रह सकता है. धन हानि के योग हैं.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 09 june 2023) आप वाणी पर संयम रखें और लोगों से मनमुटाव को दूर करने का प्रयास करें. आज आपका ध्यान आध्यात्मिक बातों में रहेगा. विद्यार्थियों को एकाग्र होने में दिक्कत आएगी. दोपहर के बाद चिंता का निवारण होने से मानसिक चिंता दूर होगी. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहेंगे. विरोधी को समय पर जवाब दे पाएंगे.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 09 june 2023) व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा. आज का प्रत्येक काम बिना विघ्न के पूरा हो सकेगा. गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा. आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपकी रुचि बढ़ेगी. कार्यालय में आपका प्रभाव बना रहेगा. दोपहर के बाद आपके मन पर नेगेटिव विचार रह सकते हैं. आप डिसीजन लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे। घर के काम में धन खर्च होगा. पूंजी निवेश और शेयर बाजार के काम में आपको फायदा हो सकता है.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 09 june 2023) आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय अधिक होगा. धार्मिक काम अथवा धार्मिक यात्रा के पीछे धन खर्च करेंगे. कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. ईश्वर की आराधना से आपके मन में शांति रहेगी. दोपहर के बाद आप के प्रत्येक काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में विवाद हो सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 09 june 2023) शेयर-सट्टे की प्रवृत्ति से आज आपको आर्थिक लाभ होगा. विवाह के योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छाई रहेगी. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद किसी कारण वश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. धार्मिक काम के पीछे धन का खर्च होगा. आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगा. परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा.

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *