छोटो देर मिलन मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल दोमुहानी रेलवे कॉलोनी स्थित छोटो देर मिलन मेला का दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरुवार की रात संपन्न हुई। कार्यक्रम में शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद पहुंचे। संस्था की ओर से कृष्णा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि दोमुहानी रेलवे कॉलोनी के सांस्कृतिक धरोहर छोटो देर मिलन मेला अनपे बदहाली पर आंसू बहा रहा था। उन्होंने स्थिति को देखते ही इसका जीर्णोद्धार के लिए आश्वासन दिया। दूसरे दिन से काम शुरू करवा दिया। स्टेज एवं शेड का भी निर्माण किया गया। चार दिवारी की जर्जर अवस्था को मजबूती दिया गया। इसके अलावा प्रवेश द्वार को अत्याधुनिक बनाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहतर रूप से सफल करने के लिए आर्थिक मदद किए। सनद रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिल छोटो देरे मिलन मिला के बच्चों का डंबल, जिप्सी, लेजिम, जिमनास्टिक, पिरामिड, लोक नृत्य, मैजिक शो का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन शाम को बच्चों के कोच्चि काचर आसर कविता पाठ, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बाउल गीत का भी आयोजन किया गया। जिसमें बीरभूम के महादेव मंडल ने लोक गीत प्रस्तुत किया। नृत्य नाटक अलादीन की प्रस्तुति की गई। वहीं प्रशिक्षकों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं कविता पाठ करने वाले बच्चों को टिफीन और खिलौना देकर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, अरुणोदय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक इंद्रजीत बनर्जी, पूर्व शिक्षक प्रभात माइति, पार्थ चौधरी, सीनियर डीपीओ, सीनियर एपीओ, छोटो देर मिलन मेला के संस्थापक अरुण बोस, कमल राय, सागर राय, सुजीत राय, दुलाल मुखर्जी, असीम हाजरा, सुजीत पॉल सहित अन्य मौजद थे।