नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शिकायत दर्ज
आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी रोहित दास की पत्नी सोनी महेरा शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहित दास की शादी लगभग 7 महीने पहले सालानपुर थाना क्षेत्र के नकरा जोरिया गांव की सोनी महेरा से हुई थी। इसके बाद से सोनी को उसके ससुराल वाले कथित तौर पर प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार की रात सोनी के मायके वालों को सूचना मिली की उनकी मौत की हो गई है। सूचना पाकर मायके से उसके पिता और परिवार के लोग उसके ससुराल पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा कि घर का दरवाजा बंद है और घर पर कोई नहीं है। उसके बाद सूचना मिली कि उसका शव घर में मिला है और उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। हालांकि शुक्रवार को सोनी का शव उसके पिता के घर के लोगों ने नहीं देखा था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। परिवार की ओर से आसनसोल उत्तर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।