ओकिनावा शोरिन-रियो शॉकिकन कराटे एसोसिएशन आसनसोल का बेल्ट ग्रेडिंग हुआ संपन्न
आसनसोल । ओकिनावा शोरिन-रियो शॉकिकन कराटे एसोसिएशन आसनसोल के छात्रों का बेल्ट ग्रेडिंग (परीक्षा) रविवार कल्याणपुर में संपन्न हुआ। इस ग्रेडिंग में कुल 20 छात्रों ने अपना कराटे का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सेंसेई प्रदीप प्रसाद और शिक्षक सेंसेई अमर कुमार महतो के संरक्षण में ये बेल्ट ग्रेडिंग की गई है। मौके पर सेंसेई प्रदीप प्रसाद ने बच्चों की सरहना करते हुए उन्हें और आगे अच्छा प्रदर्शन करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही सेंसेई अमर कुमार ने सभी बच्चों और उपस्थित अविभावकों का ध्यान रखा। ग्रेडिंग में सफल होने वाले छात्रों को संस्था की ओर से बेल्ट और सर्टिफिकेट दिया गया।