टिकट चेकिंग स्टॉफ और सीआईटी (जी) ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट चेकिंग स्टॉफ और सीआईटी (जी) की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा, सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती सहित रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि आसनसोल के टिकट चेकिंग स्टाफ की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसका मकसद रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपने काम के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना भी है। इसी मकसद से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं संगठन से जुड़े प्रेमचंद मुर्मू ने बताया कि आसनसोल के टिकट चेकिंग स्टाफ की तरफ से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था कि रक्त की कमी से किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि रेलवे हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर है और इसी मकसद को मद्देनजर रखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डिप्टी एसएम प्रमोद कुमार सिंह, सीआईटी (जी) पीसी मुर्मू, सीआईटी ओडी तनु दत्ता, अजय कुमार, सुभाशीष गांगुली, अजमे दाउद, नसीम खान, विद्युत बनर्जी, अनिमेष कुमार, अभय कुमार, सुभाशीष मंडल, शांतनु गोस्वामी सरकार, संध्या कुमारी, स्टेला एक्का, रिंकू कर्मकार, श्रुति कुमारी और सभी कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।