अंतर्राष्ट्रीय विश्व नशा विरोधी दिवस पर पुलिस के रैली में शामिल हुआ विभिन्न सामाजिक संगठन
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ़ आसनसोल ग्रीन सिटी ने आसनसोल को नशा मुक्त शहर बनाने और जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय विश्व नशा विरोधी दिवस पर आसनसोल में आसनसोल दक्षिण पुलिस (आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट) द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लिया। इस रैली में हेल्प फाउंडेशन और आशीर्वाद फाउंडेशन ने भी हिस्सा लिया। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ़ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विवेक बर्नवाल, सचिव अजय मखारिया, कोषाध्यक्ष अनूप केडिया, सदस्य जिग्नेश पटेल, विकाश गोयल, सनी सेठ, विशाल जालान और तनुज अग्रवाल उपस्थित थे।