भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा देवी के दर्शन दक्षिण दिशा को आते हुए करते हैं वे मोक्ष को प्राप्त करते हैं – कृष्णा प्रसाद
कुल्टी । रथ यात्रा 20 जून को शुरू हुई। रथ यात्रा उत्सव के समापन का प्रतीक है। 28 जून बुधवार को कुल्टी एलसी मोड़ उड़िया पाड़ा स्थित उल्टा रथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे शिल्पांचल के विशिष्ट लोकप्रिय समाजसेवी कृष्णा प्रसाद। मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा प्रसाद को आमंत्रित कर कुल्टी उड़िया पाड़ा रथ कमेटी ने उल्ट रथ पूजा को विधिवत पूजा अर्चना करवाया साथ ही उन्हें पुष्प के साथ उत्तररीय ओढ़कर सम्मानित किया गया। कृष्णा प्रसाद ने मंदिर प्रांगण में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया। कृष्णा प्रसाद ने कहा जो व्यक्ति भगवान जगन्नाथ का दर्शन करते है, प्रणाम करते हुए मार्ग के धूल-कीचड़ आदि में लोट-लोट कर जाते हैं, वे सीधे भगवान श्री विष्णु के उत्तम धाम को जाते हैं। जो व्यक्ति गुंडिचा मंडप में रथ पर विराजमान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा देवी के दर्शन दक्षिण दिशा को आते हुए करते हैं वे मोक्ष को प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा आज भारी बारिश में कीचड़ में ही सभी भक्त गण ने उल्टा रथ को खिंचते दिखे। भगवान की लीला अपरम्पार है।
उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के लिए हम सभी को तैयार होना होगा। बागेश्वर धाम सरकार के ध्वनि को घर घर पहुंचना है।