आसनसोल रेल मंडल ड्रोन कैमरा के माध्यम से श्रावणी मेला का करेगा निगरानी
एक सौ सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल की ओर से श्रवाणी मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है। आसनसोल रेल मंडल ने कोविड-19 के बाद इस बार श्रवण मेला की तैयारी जसीडीह, बैजनाथ धाम, देवघर और बासुकीनाथ पर सभी श्रद्धालुओं लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था की पहल की गई है। आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष भट्टाचार्य ने श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं कमर्शियल विभाग के साथ-साथ और भी कई ऐसे विभाग की जो श्रावणी मेला पर वहां काम होता है। जिसकी जानकारी उन्होंने संपूर्ण रुप से दिया। उन्होंने बताया कि संत जॉन्स एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। प्लेटफार्म पर राज्य सरकार से भी एंबुलेंस की व्यवस्था रखने के लिए उन्होंने राज्य सरकार को लिखित तौर पर पत्र दिया गया है। जसीडीह, बैजनाथ धाम, देवघर बासुकीनाथ पर भी स्वास्थ्य संबंधित एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाएगी। उसके साथ चार हेल्थ इंस्पेक्टर को तैनात की जाएगी। साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए भी जगह जगह पर बोर्ड लगाकर उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। किसी प्रकार की गंदी स्टेशन पर न फैलाएं डस्टबीन का प्रयोग करें। प्रत्येक दिन डस्टबीन की साफ सफाई होगा। स्टेशन के आसपास बाहरी इलाकों पर भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए तैयारी की गई है। कांट्रेक्टर लोगों के भी सफाई कर्मी को भी अच्छी सफाई करने का निर्देश दिया गया है। ब्लीचिंग, फिनाइल का प्रयोग होगा। कुछ एक्स्ट्रा डस्टबीन लगाया जाएगा। उसके साथ मेडिकल बूथ लगाया जाएगा। किसी श्रद्धालुओं को कोई स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या हो तो वहां पर ही उसका उपचार किया जाएगा। व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार के द्वारा भी स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। श्रद्धालु लोगों के ऊपर वह भी कैंप लगाएंगे जो कैंप होंगे वह जसीडीह, बैजनाथ धाम, देवघर, बास्की नाथ सभी जगह होंगे और उन्होंने यह भी कहा है कि चारों स्टेशन पर जितने भी खान सामग्री के समान है। वह सभी खान सामग्री के समान श्रद्धालु लोगों को अच्छी क्वालिटी और सही रेट लेना है। डिजिटल पेमेंट की भी व्यवस्था रहेगी। खानपान की भी अच्छी रखी जाएगी। सभी स्टोलों को इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि कुछ एक्स्ट्रा ट्रेन में कोच लगाने के लिए और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन की वहां पर स्टॉपेज की समय को बढ़ाने के लिए प्रपोजल मुख्यालय में भेजा गया है। अभी किसी की जवाब नहीं मिली है। लेकिन यह काम अवश्य वहां होगा। सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग की तरफ से सीसीटीवी कैमरा सर्कुलेटिंग एरिया पर लगाया जाएगा। जसीडीह रेलवे स्टेशन लिफ्ट की परिसेवा पर विशेष नजर रखी जाएगी। बुजुर्ग लोगों के लिए लिफ्ट की सेवा श्रद्धालुओं को मिलेगी। जितने भी श्रद्धालु आएंगे। सभी के लिए ओल्ड एवं न्यू शेड को काफी बड़ा करके बनाया गया है। बहुत सारे यात्री प्लेटफार्म पर नहीं बैठ सकते हैं। सर्कुलेटिंग एरिया पर उन लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। वहां पर पानी और शौचालय सभी की व्यवस्था किया गया है। श्रावणी मेला पर भारत स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे लोगों की जगह जगह पर सहायता शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की मदद करेंगे। कुछ एक्स्ट्रा टिकट काउंटर को भी बढ़ाया जाएगा। टिकट चेकिंग स्टाफ 30 से 40 रखा जाएगा। कमर्शियल विभाग के तरफ से एक मेला अधिकारी को भी रखा जाएगा। जसीडीह रेलवे स्टेशन के बाहर पर एक बड़ी तालाब है। उस तलाव की सुंदरीकरण कर कर बहुत सारे श्रद्धालुओं लोगों वहां बैठकर मनोरंजन भी करने की व्यवस्था की गई है। उसके साथ-साथ सुरक्षा की क्या व्यवस्था की गई है। सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी के तालमेल से सावन मेला में लोग काम करेंगे। 350 आरपीएफ पुरुष मेला में उपस्थित रहेंगे। 70 महिला पुलिस जसीडीह, देवघर, बैजनाथ धाम, बासुकीनाथ यह सभी जगह सुरक्षा संबंधित कार्य करेंगे। 10 इंस्पेक्टर के साथ 50 लोग रहेंगे। फुट ओवर ब्रिज पर ज्यादा लोगों की भीड़ न हो इसे लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। सुरक्षा से संबंधित हेल्पडेस्क लगाएं जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सहायता शिविर लगाया जाएगा। किसी प्रकार की किसी की समस्या होने पर इंक्वारी से संपर्क में रहेंगे। कुछ होने पर हम लोग एलाउंसमेंट कराएंगे। छोटे-छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरा एक सौ एक्स्ट्रा लगाएंगे। सीसीटीवी कैमरा के जो कंट्रोल रूम होते हैं वहां पर कुछ एक्स्ट्रा लोगों को तैनात की जाएगी। कुछ कुछ महत्वपूर्ण ऐसी ट्रेन है। जिस पर ट्रेन स्पॉड को भी बढ़ाया जाएगा। असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर एक नोडल ऑफिसर को भी तैनात की जाएगी। कुछ स्पेशल फोर्स को भी तैयार की गई है। वह हमेशा प्ले वश में कार्य करेंगे। चारों प्लेटफार्म पर उनकी सिर्फ निगरानी रहेगी। ज्यादा भीड़ होने के कारण पैकेट मारी, नशा खुरानी का गिरोह कुछ क्राइम से संबंधित ऐसा कुछ न हो उस पर विशेष नजर रखने की तैयारी की गई है। स्टेट पुलिस के साथ भी संपर्क में रहेंगे डॉग स्कॉट से भी चेकिंग करने की व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन का निगरानी ड्रोन कैमरा के माध्यम से इस बार किया जाएगा। प्रत्येक दिन एक घंटा की रिपोर्ट आसनसोल मंडल को मिलेगा। सावन मेला को लेकर हमेशा अलाउंस किया जाएगा कि रेल लाइन पार न करे। कोई भी प्लेटफार्म पर ट्रेन आने से पहले यात्री लोगों को आधा घंटा पहले ही सूचना देना होगा। डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम एवं सभी सामग्री मौजूद रहेंगे।