एनयूएलएम की तरफ से दिया गया हॉकर लोन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में एनयूएलएम की तरफ से हॉकर लोन दिया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा आदि मौजूद थे। इस संदर्भ मे इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि एनयूएलएम की तरफ से बुधवार से आसनसोल बाजार में हॉकर के रूप में व्यापार करने वाले लोगों को 10 हजार रुपए का लोन देने की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि आसनसोल बाजार में ऐसे कई छोटे व्यापारी हैं जिनको इस लोन की काफी जरूरत है। यह लोन सिर्फ 7 प्रतिशत ब्याज पर दिया जा रहा है जो कि बहुत कम है। इंद्राणी मिश्रा ने बताया कि आज से यह प्रक्रिया शुरू हुई जो कि भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे हर बोरो से यह लोन दिया जाएगा। उनका कहना था कि लगभग 25 हजार छोटे व्यापारियों को यह लोन देने का लक्ष्य है।