ईसीएल मुख्यालय में आयोजित की गई 48वीं वार्षिक साधारण सभा
सांकतोड़िया । मंगलवार को ईसीएल के सांकतोड़िया स्थित मुख्यालय के बोर्ड रूम में ईसीएल की 48वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। यह सभा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। इस बैठक में सीआईएल के चेयरमैन पीएम प्रसाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। इनके अलावा इस बैठक में ईसीएल के अध्यक्ष तथा प्रबंध निर्देशक एपी पंडा सीआईएल के निर्देशक वीरा रेड्डी, ईसीएल के निर्देशक मोहम्मद अंजार आलम, निर्देशक योजना एवं परियोजना नीलेंद्र कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी संचालन नीलाद्री राय और ईसीएल के स्वतंत्र निर्देशक गण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 2022- 23 वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के वार्षिक खातों को अन्य एजेंडों के साथ-साथ ईसीएल के शेयरधारकों द्वारा अपनाया और अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर सीआईएल के कंपनी सचिव बीपी दुबे और ईसीएल के कंपनी सचिव रामबाबू पाठक भी मौजूद थे। सीआईएल के चेयरमैन ने 2022- 23 वित्तीय वर्ष में शानदार प्रदर्शन के लिए ईश्वर को बधाई दी। इसके उपरांत सीएमडी एपी पंडा ने शेयरधारकों को ईसीएल की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।