21 जुलाई शहीद दिवस को सफल करने के लिए महिला तृणमूल कांग्रेस की तैयारी बैठक
आसनसोल। 21 जुलाई का कोलकाता में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शहीद दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार आसनसोल के राहा लेन स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल महिला कांग्रेस की तरफ से इस बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम बर्दवान जिला के प्रत्येक ब्लॉक से लेकर वार्ड तक की महिला तृणमूल कांग्रेस नेत्री और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संदर्भ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एमएमआईसी इंद्रानी मिश्रा ने कहा कि 21 जुलाई की प्रस्तुति सभा की गई। पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सभा का आयोजन किया गया था। इसमें फैसला हुआ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहीद दिवस सभा में जाना होगा। इसे लेकर 18 जुलाई को राहा लेन से गिरजा मोड़ तक एक रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असिमा राय ने कहा 21 जुलाई की प्रस्तुति के तौर पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। मौके पर जिला के प्रत्येक ब्लॉक से लेकर वार्ड तक की महिला तृणमूल कांग्रेस नेत्री और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि 17 तारीख को दुर्गापुर में 18 तारीख को आसनसोल में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अल्पना बनर्जी, सोना गुप्ता सहित अन्य मौजूद थी।