रूपनारायणपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की चली गई जान
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर में दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। घटना रूपनारायणपुर के अमडांगा मोड़ के पास हुई। सूत्रों के अनुसार शुभ तिवारी (25) जेमारी गांव स्थित अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। उसी वक्त युवक की मोटरसाइकिल आमडंगा मोड़ के पास बिजली के खंभे से टकरा गयी। तभी स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पिथाकार्यी अस्पताल ले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस को दी। अवस्था गंभीर होने के कारण उसे विवेकानंद सारणी स्थित एचएलजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक छा गया।