सीतारामपुर में नवनिर्मित हरि मंदिर का भव्य रुप से किया गया उदघाटन
कुल्टी । नगर निगम के 18 नंबर वार्ड स्थित सीतारामपुर हटिया में स्थानीय पार्षद अमित तुलसियान के सौजन्य से नवनिर्मित हरि मंदिर का उदघाटन भव्य रुप से किया गया। इस मौके पर अमित तुलसियान ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर मंदिर का उदघाटन किए। मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें भव्य रूप से सम्मानित किया गया। सनद रहे कि निगम चुनाव के दौरान उन्होंने इलाका वासियों से कहा था कि चुनाव जीतने के बाद वह सीतारामपुर हटिया में हरी मंदिर का निर्माण करवाएंगे। उन्होंने अपनी चुनावी वादों को पूरा करते हुए हरी मंदिर का निर्माण करवाया। उदघाटन समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की इच्छा होने पर वह पास स्थित जमीन पर काली मंदिर का भी निर्माण कर देंगे। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं को भोग कराया गया। मौके पर हबला मंडल, पिपरा मंडल, शुभम मिश्रा, ऋषि कुमार, साहिब बाउरी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।