आसनसोल । आसनसोल के उपमेयरों को विभागों का आवंटन किया गया। आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के शपथ लेने के लगभग 4 महीने के बाद मेयर परिषद का गठन हुआ था। वहीं लगभग एक साल बाद दोनों उपमेयरों ने शपथ ली थी। शनिवार मेयर बिधान उपाध्याय ने दोनों उपमेयर के विभागों का निर्देश जारी कर दिया। वहीं जिन विभागों का आवंटन किसी को नहीं किया गया है, वह फिलहाल मेयर के पास ही रहेंगे। इसमें जलापूर्ति, प्लान, टैक्स जैसे प्रमुख हैं।अभिजीत घटक को होर्डिंग और स्ट्रीट लाइट एवं वहीं वशिमुल हक को अल्पसंख्यक विभाग, पार्कों की रख रखाव और पार्किंग जोन विभाग दिया गया।