बर्नपुर कल्पतरू सब पेयेछीर आसर के नई कमेटी के मुख्य संरक्षक बने शंकरलाल शर्मा
बर्नपुर । बर्नपुर कल्पतरू सब पेयेछीर आसर की ओर से आयोजित होने वाले स्वर्गीय मोहिनी देवी फिजिकल एजुकेशन कैंप को लेकर त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में बैठक की गई। बैठक के दौरान 25 सदस्यीय कमेटी का गठन कर कैंप का संचालन बेहतर करने से किये जाने पर जोर दिया गया। कमेटी में मुख्य संरक्षक शंकर लाल शर्मा को बनाया गया है। नई कमेटी में अध्यक्ष सुनीता मलिक, सचिव अनिल प्रसाद, संरक्षक विश्वजीत चक्रवर्ती, कैंप आयोजक बिरजू दास, दीपंकर दास, विकास दास तथा रानी चौधरी को बनाया गया। कैंप आयोजक बिरजू दास ने बताया कि आगामी 18 से 26 दिसंबर तक 10 दिवसीय फिजिकल एजुकेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये नई कमेटी का गठन किया गया।