केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट जरूरतमंदों को कराया स्वादिष्ट भोजन
आसनसोल । केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से गुरुवार आसनसोल के उषाग्राम दुर्गामंदिर परिसर में सदस्यों ने जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया। इस संदर्भ में संस्था के मुख्य संरक्षक सह संस्थापक प्रभात महतो ने बताया कि आसनसोल उषाग्राम दुर्गामंदिर के निकट सभी सदस्यों ने मिलकर प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाने का संकल्प लिया। मौके पर सौ से ज्यादा जरूरतमंदों ने स्वादिष्ट भोजन किया। इस मौके पर विपास कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, गौतम पासवान, हरिभान सिंह, प्रदीप कुमार, तनुश्री बनर्जी, रेखा देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं मौके पर संस्था के सदस्यों ने खुद वहां पर सफाई किया। झूठे पतल खुद उठाकर झारू मारकर सफाई किया।