आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-जसीडीह-सिमुलतला-दुमका सेक्शन का किया निरीक्षण
आसनसोल । आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह ने गुरुवार जामताड़ा, विद्यासागर, जसीडीह, सिमुलतला स्टेशनों पर उपलब्ध सुरक्षा मदों, यात्री सुविधा मदों के कामकाज का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की प्रगति और इस सेक्शन में प्रत्येक स्टेशन से संबंधित स्थानीय मुद्दों की भी समीक्षा की। श्री सिंह ने आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल सेक्शन का विंडो-ट्रेलिंग का भी निरीक्षण किया, जहां ट्रैक की स्थिति और रनिंग ओवर सेक्शन की जांच की गई।