वृद्धा की निर्ममता से हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो फरार
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बीते 22 मई को आसनसोल के सूर्य सेन पार्क इलाके में एक वृद्धा की निर्ममता से हत्या हुई थी। आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार आसनसोल दक्षिण थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बात की जानकारी डीसी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस ने दी। मौके पर एसीपी सेंट्रल देवराज दास, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, साउथ पीपी के प्रभारी संजीव दे उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में विशाल बाउरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कि उसी क्षेत्र का निवासी है। जबकि सूरज हाजरा और जग्गू नाम के दो आरोपी अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि 22 मई को यह तीनों आरोपी उस महिला के घर में घुसे थे। उनकी मंशा महिला के घर में चोरी करने की थी। पेशे से प्लंबर सुरज कुछ दिनों पहले ही उस महिला के घर में काम कर चुका था। इसलिए उस महिला के घर के अंदर की खबर सूरज के पास थी। वारदात के दिन यह तीनों उस महिला के घर में दाखिल हुए। चोरी करने लगे जब उस महिला ने इनको उनके घर में चोरी करते हुए देखा तो उन्होंने पूछा कि वह उन्हें टोकने लगी। जब इन तीनों व्यक्तियों को लगा कि महिला ने उन्हें चोरी करते हुए देख लिया है तो पकड़े न जाएं इसके लिए उन्होंने महिला के सर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। घटना के दिन तो किसी को कुछ पता नहीं चला। लेकिन अगले दिन पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ तो आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। देखा कि उस महिला की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और सूर्यसेन इलाके के ही रहने वाले विशाल बाउरी को इस मामले में गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य जग्गू और सूरज हाजरा अभी भी फरार है। इस पूरे मामले में इन तीनों आरोपियों ने 40 हजार रुपए नकद, कान की बाली और हार चोरी किया था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि चोरी के उद्देश्य से ही यह लोग घर में घुसे थे और पकड़े जाने की डर से उन्होंने महिला की हत्या कर दी।