Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दुर्गापुर के काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे पर नए कार्गो टर्मिनल का हुआ शुभारंभ

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह कार्गो टर्मिनल हुआ चालू

दुर्गापुर । काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट (KNIA), दुर्गापुर का आज विधिवत उदघाटन किया गया और इसके साथ ही, एयर कार्गो आवाजाही में एक नया अध्यािय जुड़ गया है। यहां पिछले दो वर्षों में, कोविड-19 महामारी के बाद से हवाईअड्डों के परिचालनों में लगातार विस्तािर किया जा रहा है। फिलहाल, इस हवाई अड्डे से प्रतिदिन छह उड़ानें दिल्ली, मुंबई (दो उड़ानें), चेन्‍नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए आती-जाती हैं। इन सभी मार्गो पर मौजूदा पैसेंजर लोड 90 फीसदी से अधिक है। दुर्गापुर हवाईअड्डे पर नव-निर्मित कार्गो टर्मिनल X-BIS मशीन, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन प्रणाली, कार्यालय और अन्यन सुविधाओं से सुसज्जित है जो एयर कार्गो की सुगम आवाजाही में मददगार साबित होगा। काज़ी नज़रुल इस्लाजम एयरपोर्ट (KNIA), दुर्गापुर पर इस नए टर्मिनल का निर्माण इसके संचालक बंगाल एरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट्स् लिमिटेड द्वारा किया गया है। यहां से कार्गो परिचालनों को शुरू करने के लिए आवश्यक विनियामक मंजूरी पहले ही ला चुकी है। इस कार्गो टर्मिनल के शुरू होने से हवाईअड्डे के कारोबार में बढ़ोतरी होने की संभावना है और हवाईअड्डे को अतिरिक्तक आमदनी भी होगी। नए कार्गो टर्मिनल का उदघाटन डॉ.शशि पांजा, प्रभारी मंत्री, उद्योग, वाणिज्यि एवं उपक्रम विभाग ने किया। इस मौके पर अंजू मडेका, अध्यंक्ष एवं मुख्य  वित्तन अधिकारी, बंगाल एरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने कहा, ”यह कार्गो टर्मिनल देश के अन्य भागों के साथ तेज रफ्तार कारोबार और वस्तुओं की सुगम तरीके से आवाजाही में मददगार होगा। यहां इनबाउंड और आउटबाउंड कार्गो आवाजी लिए काफी संभावनाएं हैं। यहां से मुख्य रूप से फलों, सब्जियों, मछली, मछली के बीजों, बंगाली मिठाइयों, ई-कॉमर्स, फार्मास्युवटिकल्सि, मेडिकल सैम्पमल्स , मशीनरी के हिस्से्-पुर्जों आदि की आवाजाही की उम्मीइद है। एक अध्यन के अनुसार, अगले 8-10 वर्षों में कार्गो आवाजाही करीब 25,000 मीट्रिक टन तक होने की संभावना है।” दुर्गापुर हवाईअड्डे पर इस नए कार्गो टर्मिनल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मौजूद एक कार्गो एजेंट का कहना है, ”काज़ी नज़रुल इस्ला म एयरपोर्ट(KNIA), दुर्गापुर ऐसी जगह पर है जहां से यह इस क्षेत्र में कार्गो कारोबार में तेजी लाएगा। अत्या धुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस कार्गो टर्मिनल का खुलना इस दिशा में बढ़ाया गया महत्वअपूर्ण कदम है। चूंकि यह हवाईअड्डा यहां राष्ट्री य राजमार्ग के नज़दीक है और आने-जाने के लिए यहां किसी किस्मई की समय संबंधी अड़चन भी नहीं है, इसलिए यहां से एयर-कार्गो, खासतौर से ऐसी वस्तु ओं की आवाजाही जल्दे की जा सकेगी जोखराब हो सकती हैं (पेरिशेबल गुड्स)। इस कार्गो टर्मिनल से समय पर परिवहन की लागत में भी बचत होगी।” यह कार्गो टर्मिनल सुगम परिचालन को ध्यारन में रखकर बनाया गया है जो कि लॉजिस्टिक्सह उद्योग की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *