गुरुवार का राशिफल : आज तबीयत खराब होने की आशंका, पत्नी से हो सकता है विवाद, पढ़ें अपना राशिफल
दिल्ली । आज का दिन नौकरी और बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहेगा. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है. कहीं रमणीय स्थल पर घूमने का मौका मिलेगा. सभी 12 राशि वालों का आज कैसा रहेगा भाग्य
सामाजिक प्रसंग में सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा और उनसे लाभ भी होगा. पर्यटन पर जाना हो सकता है. सरकारी और अर्ध सरकारी काम में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. आय के नए स्रोत दिखाई देंगे. अचानक धन लाभ होने की संभावना है.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 03 August 2023)
नए काम की शुरुआत करने वालों के लिए समय अनुकूल है. नौकरी तथा व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेगा. पदोन्नति मिलेगी. व्यापार में नई दिशाएं खुलती हुई प्रतीत होंगी. सरकार से लाभ के समाचार मिलेंगे. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 03 August 2023)
आज आपको थोड़ी-सी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. शरीर में ताजगी का अभाव रहेगा. परिणामस्वरूप निर्धारित काम पूरे नहीं होंगे. मानसिक चिंता से थकान का अनुभव होगा. नौकरी-व्यवसाय के स्थान पर भी सहकर्मियों साथ नहीं मिलने से आप हतोत्साहित होंगे. अधिकारियों के साथ वाद- विवाद में न पड़ें और विरोधियों से सचेत रहें.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 03 August 2023)
क्रोध और नकारात्मक विचार से आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होगा. ऐसे में खुद पर संयम रखें. खान-पान का ध्यान रखें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की पूरी संभावना है. परिवार में वाद-विवाद होगा. खर्च में वृद्धि होने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. नए संबंध बनेंगे. नए काम की शुरुआत आज ना ही करें.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 03 August 2023)
आज दांपत्य जीवन में मामूली बात पर जीवनसाथी से मनमुटाव होने की आशंका बनी रहेगी. पति- पत्नी दोनों में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. व्यापारी भागीदारों के साथ धैर्य से चर्चा करें. सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले, इसका ध्यान रखें. मित्रों के साथ आपकी मुलाकात बहुत आनंददायक नहीं रहेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 03 August 2023)
आज आपको सभी मामले में अनुकूलता का अनुभव होगा. घर में सुख- शांति स्थापित होगी, इससे मन प्रसन्न रहेगा. सुखप्रद घटनाएं घटेंगी. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी सभी का सहयोग मिलेगा. विरोधियों के मामले में सफलता मिलेगी.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 03 August 2023)
बौद्धिक चर्चा जोरों पर रहेंगी. आपकी कल्पना और सृजनशक्ति की प्रगति से संतोष का अनुभव होगा. व्यर्थ वाद-विवाद या चर्चा में न पड़ें. स्वास्थ्य के मामले में पाचनतंत्र से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन-मुलाकात सुखद होगा.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 03 August 2023)
मानसिक और शारीरिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. बुजुर्गों के साथ अनबन होने की घटना आपके मन को व्यथित करेगी. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक नुकसान और सार्वजनिक जीवन में मानहानि होगी. ज़मीन वाहन आदि के सौदे या उसके दस्तावेजी कामों से बचें.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 03 August 2023)
आध्यात्म की तरफ आपका विशेष आकर्षण रहेगा. नए काम की शुरुआत के लिए शुभ समय है. मित्रों और सगे- संबंधियों के आगमन से घर में प्रसन्नता रहेगी. हाथ में लिए हुए काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे. यात्रा होगी. धन लाभ का योग है. छोटे भाई-बहनों के साथ मेल-जोल रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 03 August 2023)
आपको वाणी और व्यवहार में संयम रखने की सलाह दी जाती है. परिजनों के साथ मनमुटाव न हो, इसका ध्यान रखें. शेयर- सट्टे में पूंजी निवेश का आयोजन करेंगे. आर्थिक लाभ होगा. स्वास्थ्य संबंधी कुछ शिकायत रहेगी. आंख में कोई तकलीफ होने की संभावना है. नकारात्मक वृत्ति दूर करने से लाभ होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक ध्यान रखना पड़ेगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 03 August 2023)
आज शारीरिक मानसिक रूप से आपका दिन प्रफुल्लित रहेगा. सगे- संबधियों तथा मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में उत्सव का वातावरण रहेगा. सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे. घूमने- फिरने और पर्यटन का कार्यक्रम आयोजित होगा. आर्थिक दृष्टि से लाभदायक दिन है. आध्यात्म और चिंतन में गहरी रुचि लेंगे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 03 August 2023)
आर्थिक आयोजन और पूंजी निवेश के समय खूब ध्यान रखें. एकाग्रता कम और बेचैनी अनुभव करेंगे. धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा. मित्रों तथा स्वजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे. लालच वृत्ति आपको नुकसानी में न धकेले, इसका ध्यान रखें. कोर्ट- कचहरी के मामलों में न पड़ना अच्छा रहेगा.