आसनसोल ब्लड सेंटर के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट रिद्दिश रॉय का 30वां जन्मदिन पर किया रक्तदान

आसनसोल । आसनसोल ब्लड सेंटर के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट रिद्दिश रॉय का 30वां जन्मदिन बार्नपुर सामाजिक कल्याण समिति स्वैच्छिक रक्त दाता संगठन द्वारा मनाया गया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया।