आसनसोल ब्लड सेंटर के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट रिद्दिश रॉय का 30वां जन्मदिन पर किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल ब्लड सेंटर के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट रिद्दिश रॉय का 30वां जन्मदिन बार्नपुर सामाजिक कल्याण समिति स्वैच्छिक रक्त दाता संगठन द्वारा मनाया गया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने रक्तदाता रिद्दिश रॉय को मेडल, उत्तरी, एक पौधा, मिठाई का पैकेट, रक्तदाता प्रमाण पत्र और दाता क्रेडिट कार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान रक्तदाता के पिता श्यामल रॉय भी मौजूद थे। ब्लड बैंक कार्यकर्ता अरिंदम लायक, पुलक चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।