मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी का उदघाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया
आसनसोल । ऊषाग्राम स्थित हिंदी भवन में नए रूप में बने मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी का उदघाटन शनिवार आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह, उपमेयर वशिमुल हक, हिंदी अकादमी के वाइस चेयरमैन सह एमएमआईसी दिवेंदू भगत, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, हिंदी अकादमी के सचिव सह पार्षद भोला हेला, बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल सह पार्षद डॉ. अमिताभ बासु, पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, हिंदी अकादमी के दिनेश पांडेय तथा अन्य पार्षद और हिंदी अकादमी के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से हिंदी और उर्दू अकादमी का गठन कर लिया गया है। बांग्ला अकादमी का बहुत जल्द गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा इन तीनों अकादमी के साथ है और आज यह बहुत खुशी की बात है कि इस उदघाटन समारोह के दौरान आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा खुद मौके पर मौजूद है। उनके हाथों से इसका उदघाटन हुआ। उन्होंने हिंदी अकादमी के पदाधिकारियों की भी तारीफ की जिन्होंने बहुत कम समय में इतने अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आसनसोल नगर निगम तीनों के साथ है और उनके हर कार्य में आसनसोल नगर निगम का सहयोग बना रहेगा।