युवा संवाद इंडिया 2047 का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल रामकृष्ण मिशन के ऑडिटोरियम में शनिवार युवा संवाद इंडिया 2047 का आयोजन हुआ। बीबी कॉलेज, दुर्गापुर के नेहरू युवा केंद्र, आसनसोल सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड यूथ एंपावरमेंट तथा रामकृष्ण मिशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, एडीडीए चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस संदर्भ में डॉ. अमिताभ बासु ने कहा कि युवा संवाद इंडिया 2047 नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कई वक्ताओं ने वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत में रहने वाले लोगों की औसत उम्र काफी कम हो गई है। इस ताकत का सही इस्तेमाल करना होगा। ताकि 2047 यानी जब हम आजादी का सौंवा वर्ष मनाएंगे। तब भारत पूरी दुनिया में एक महाशक्ति बनकर उभरे। कार्यक्रम के दौरान सृजन, आसनसोल ब्रदर हुड जैसी संस्थाओं को उनके अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं अभिनव साव को विश्व स्तर पर निशानेबाजी प्रतियोगिता में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और एक सम्मान राशि भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल के अलावा अन्य खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी सम्मान राशि प्रदान की गई। ताकि आने वाले समय में वह और बेहतरीन तरीके से देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि बीबी कॉलेज और आसनसोल सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड यूथ एंपावरमेंट एक साथ जरूरतमंद मेधावी बच्चों को प्रतियोगिता मुलक परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए भी नि:शुल्क सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का मकसद युवा पीढ़ी को इस देश के प्रति कुछ करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करना है। ताकि आने वाले समय में भारत सही मायनों में एक विश्व शक्ति बनकर उभर सके।