एचएलजी अस्पताल में आर्किड नाम से एक नए ब्लॉक का किया गया उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के विवेकानंद सारणी स्थित एचएलजी अस्पताल में आर्किड नाम से एक नए ब्लॉक चालू किया गया। नए ब्लॉक का उदघाटन रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमातमानंद जी महाराज ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस संदर्भ में अस्पताल के प्रबंधक अभिनाश गुप्ता ने बताया कि यह ब्लॉक बिल्कुल आधुनिक तकनीकों डिजाइन के साथ बनाया गया है। यहां पर आईसीयू और जनरल बेड को अलग किया गया है। उन्होंने कहा कि आईसीयू भी अन्य अस्पतालों के आईसीयू से अलग है। यहां पर इस आईसीयू में बड़ी-बड़ी खिड़कियां बनाई गई है, जिसमें से होकर सूरज की रोशनी अंदर आएगी और आईसीयू में भर्ती मरीजों को लगेगा कि वह अपने घर में है न की किसी अस्पताल में है। उन्होंने बताया कि इससे उनके बेहतर होने में और ज्यादा सहायता मिलेगी। इसके साथ ही 300 वर्ग फीट बड़ा कमरा है जो हर एक मरीज के लिए काफी सहूलियत वाला है। उन्होंने बताया कि यहां पर इस तरह से दरवाजे डिजाइन किए गए हैं। ताकि बाहर से मरीज के परिजन अपने लोगों को अच्छे से देख सके। यह पारदर्शिता रखी गई है ताकि मरीज और मरीज के परिजनों के बीच दूर से ही सही लेकिन एक संपर्क बना रहे। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता, स्वागता सेनगुप्ता सहित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।