वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में विशेष रियायत की अपील
आसनसोल । वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में विशेष रियायत तथा आसनसोल से न्यू जलपाईगुड़ी तक वंदे भारत चलाने की अपील के साथ वाणिज्यिक संगठन आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने आसनसोल रेलवे डिवीजन के नए डीआरएम चेतनानंद सिंह से मुलाकात की। वाणिज्यिक संगठन के मुख्य सलाहकार सचिन राय ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना काल के दौरान बुजुर्गों के लिए विशेष रियायत को खत्म कर दिया गया था। जिसे अभी तक फिर से लागू नहीं किया गया है। उन्होंने इसको अभिलंब लागू करने की मांग की। इसके साथ ही दक्षिण बंगाल के पर्यटकों की सुविधा हेतु दार्जिलिंग सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के लिए आसनसोल से न्यू जलपाईगुड़ी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चालू करने की मांग की। आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम ने संगठन की इन मांगों को रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।