शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता में जामुरिया जय मां तारा बना चैम्पियन
आसनसोल । आसनसोल के आराडांगा इलाके में आर्य कन्या स्कूल के पास स्थित मैदान में बुधवार मेघदूत स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन क्लब के अध्यक्ष सह जिला तृणमूल कांग्रेस सचिव चंकी सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए चंकी सिंह ने कहा कि युवाओं को मैदान की तरफ वापस लाने के उद्देश्य से मेघदूत स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से इस शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला के 16 टीमाें ने हिस्सा लिया। बुधवार सुबह से प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रत्येक गेम 4 ओवर करके खेला गया। फाइनल मैच जामुरिया के जय मां तारा और पनुरिया के जेएमटी क्लब के बीच खेला गया। जामुरिया जय मां तारा ने पनुरिया के जेएमटी क्लब को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच में मैन ऑफ द मैच जय मां तारा क्लब के सुकांत झीनुक बने। विनर टीम को 10 हजार रुपया नकद और ट्राफी दिया गया। वहीं रनर टीम को 8 हजार रुपया नकद और ट्राफी दिया गया। मौके पर चंकी सिंह के अलावा समाजसेवी सह व्यवसायी शंकर उर्फ रिज्जू चटर्जी, मनोज यादव, करण सिंह, मुकेश यादव, छोटू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।