कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर निगम के एमएमआईसी को सौंपा गया ज्ञापन
कुल्टी । भाजपा कुल्टी मंडल तीन की ओर से कुल्टी बोरो कार्यालय में कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले वार्डो की बुनियादी समस्याओं को लेकर लिखित याचिका दायर किया गया और प्रदर्शन किया गया। बताया जाता है कि भाजपा की ओर से कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत 28 वार्ड में पीने के पानी की समस्या, साफ सफ़ाई सही ढंग से नहीं होना, डेंगू जैसे भयानक बीमारी से कुल्टी के विभिन्न वार्डो में आपका क्या कार्य और जागरूकता है, प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों के आवंटन में भेदभाव और अपने लोगों को देना, राशनकार्ड के साथ आधार कार्ड का लिंक होने के बावजूद भी राशन नहीं मिलना, निगम की ओर से लगे स्ट्रीट लाइट ख़राब रहना और सबसे अहम मुद्दा कुल्टी के विभिन्न वार्डो में पीने के पानी का किल्लत साथ ही निगम के नियमानुसार रुपये जमा किये जाने के बाद भी आज भी पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है। इस कार्यक्रम को नियामतपुर सेंट्रल पार्टी कार्यालय से शांति पूर्ण प्रतिवाद जुलूस के माध्यम से कुल्टी बोरो कार्यालय तक किया गया। बोरो कार्यालय के समक्ष धरना और वक्तव्य रखा गया। कार्यक्रम का संचालन कुल्टी विधानसभा के युवा नेता टिंकु वर्मा ने किया। कुल्टी बोरो की ओर से परिसेवा जनता को नहीं मिल रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सह नेतृत्व दिया किया कुल्टी विधानसभा के विधायक डॉ. अजय पोद्दार , आसनसोल संगठननिक जिला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, जिला सचिव केशव पोद्दार, प्रदेश भाजपा कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुख़र्जी, प्रदेश के नेता विवेकानंद भट्टाचार्य, कुल्टी मंडल 3 के अध्यक्ष अमर प्रसाद, कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष मनमोहन राय, कुल्टी मंडल 1 के अध्यक्ष संजू घोष, अमित घोष, कुल्टी मंडल 4 के महासचिव अनिमेष माझी, उपाध्यक्ष काजल दास, कुल्टी मंडल 3 के महासचिव हेमंत माझी, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रूपा दास, सचिव संजीत दास, उपाध्यक्ष मलय घोष, कुल्टी विधानसभा युवा मोर्चा कॉन्वेनर बिकी प्रसाद, संजीत यादव, दिलीप गुप्ता, कुल्टी मंडल 4 के एसी मोर्चा अध्यक्ष भीम हाँड़ी, निर्मल माझी, कुल्टी मंडल 4 के उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती,सूरज केवट के साथ साथ भारी सँख्या में कुल्टी संगठननिक मंडल के चारों मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे। कुल्टी बोरो कार्यालय के 8, 9 एवं 10 में भाजपा कुल्टी मंडल की ओर से सात प्रतिनिधि मंडल की टीम कुल्टी विधानसभा के युवा नेता टिंकु वर्मा के नेतृत्व में आसनसोल बोरो कार्यालय में उपस्थित आसनसोल नगर निगम की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा को लिखित रूप से ज्ञापन सौपा गया। एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा से एक शांति पूर्ण परिवेश में कुल्टी के भाजपा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यो ने मुलाकात कर समस्याओं को रखा। श्रीमती मिश्रा ने आश्वासन दिया आपकी जितने भी मुद्दे है। उन्हें हम सामाधन करने की कोशिश करेंगे। उनके साथ 8, 9 एवं 10 के सभी बोरो चैयरमेन, इंजीनियर भी उपस्थित थे।