निगम के 25 नंबर वार्ड में रास्ते के ढलाई कार्य से लोगों में खुशी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा के नेतृत्व में शुक्रवार रेलपार के चौक के पास एक रास्ते की ढलाई का कार्य शुरू किया गया। रास्ते के ढलाई का शुरू हो जाने से इलाके के लोग काफी खुश हैं। खासकर के बारिश के मौसम में इस कार्य के शुरू होने से लोगों में दुगनी खुशी है। क्योंकि उनको बारिश के गंदे पानी से होकर दूर जाना नहीं पड़ेगा। इस बारे में पार्षद ने कहा कि वह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हर वार्ड में रास्ते की मरम्मत और निर्माण के लिए 10 लाख रुपए उपलब्ध कराएं हैं। उस राशि से यहां पर इस रास्ते के ढलाई का कार्य किया जा रहा है। ताकि यहां के लोगों को परेशानी न हो। वहीं इलाके के एक स्थानीय महिला ने बताया कि उन लोगों ने इस रास्ते के लिए अपने स्थानीय पार्षद से गुहार लगाई भी नहीं थी। लेकिन पार्षद ने बिना बोले अपने से ही इस वार्ड के रास्ता ढलाई का काम किया।