आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन की तरफ से आसनसोल में की गई पथसभा
आसनसोल । ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन आसनसोल इंडस्ट्रियल कमेटी के बैनर टोल ईस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन एंड ईस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की तरफ से रविवार को आसनसोल नगर निगम के समक्ष एक पथ सभा किया गया। जिसमें एस कुमार, रवि सेन, प्रदीप बैनर्जी, पार्थो बैनर्जी, मनोज राय, सुभाष चैटर्जी सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर रवि सेन ने कहा कि भारत की केंद्र सरकार भारत के संसाधनों को कार्पोरेट्स के फायदे के लिए बेहद कम कीमत पर बेच रही है। साठ लाख करोड़ की संपत्ति को महज छह लाख करोड़ में कार्पोरेट संस्थाओं को बेच रही है। वहीं केंद्र सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ कई संगठन दिल्ली में पिछले 9 महीनों से आंदोलन कर रही है लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जुं तक नहीं रेंगता। आगामी 27 सितंबर को इन संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत के दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों के साथ ही उनके संगठन ने भी इस बंद को समर्थन करने का फैसला लिया है। सभा के दौरान आईआईएफएफ जोनल युनिट और आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन की तरफ से संयुक्त रूप से 27 सितंबर के बंद को समर्थन करने के लिए प्रचार किया जा रहा है।