सोनाली सब पेयेछिर आसर की तरफ से लगाया गया रक्तदान
आसनसोल । शिविर आसनसोल नगर निगम के 42 नंबर वार्ड अन्तर्गत महिशीला में सब पेयेछिर आसर की तरफ से संस्था के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर रीता दास की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष मानस दास ने किया। इनके अलावा प्रणव दास, शुभंकर दत्ता, तपन भौमिक, कौशिक सरकार, प्रवीर बोस सहित सोनालि सब पेयेछिर आसर के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में मानस दास ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर सब पेयेछिर आसर की तरफ से जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है वह काफी सराहनीय है। इससे कई लोगों की जान बच सकती है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाना काफी जरुरी है।