होलसेल मार्केट की समस्या पर मेयर से मिला फ्रुट और फीस मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्य
आसनसोल । आसनसोल फ्रुट और फीस मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने मेयर विधान उपाध्याय से मिला। इन्होंने कहा कि काली पहाड़ी के पास नगर निगम की तरफ से जो दुकान उनको दी जा रही है। उनकी जरूरत के अनुसार वह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि वह दुकानें छोटी है। वह जगह भी छोटी है। वहां पर आसनसोल बाजार के अंदर जितने फल के दुकाने हैं। उन सबको वहां पर जगह देना संभव नहीं है। उसपर वहां पर दो मंजिला दुकानें बनाई गई हैं। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि पूरे देश में कहीं भी इस तरह से दो मंजिला दुकानें नहीं होती। इनका कहना था कि निगम ने दुकानदारों से सलाह लिए बिना ही मार्केट बना दिया। ऐसे में उनके लिए उस मार्केट में दुकान लगाना नामुमकिन है। उन्होंने उसे जगह से कुछ दूर एक डंपिंग ग्राउंड की बात की जो की बड़ी जगह है। इनका कहना है कि अगर वह जगह फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के व्यापारियों को उपलब्ध कराई जाए तो वहां पर आसानी से व्यवसाय किया जा सकता है। इतना ही नहीं वहां पर इतनी ज्यादा जगह है कि वहां पर कोई अन्य व्यवसायी भी अपना व्यवसाय कर सकते हैं। इन पदाधिकारियो ने कहा कि आज उन्होंने मेयर से मुलाकात की और मेयर ने उनकी बातों को सुना और कहा कि जिस जगह की बात फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के अधिकारी कर रहे है। उस जगह का मुआयना किया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल फ्रूट वेजीटेबल तथा फिश मर्चेंट के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने काली पहाड़ी में निगम द्वारा बनाए जा रहे। मार्केट को लेकर कुछ सवाल खड़े किए। ऐसे में नगर निगम द्वारा उससे कुछ दूरी पर एक वैकल्पिक जगह पर मार्केट बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि फ्रूट वेजीटेबल तथा फिश मिलाकर करीब 400 दुकानदार होने की बात कही जा रही है।