आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नये पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण के बाद यह पहला रदबदल किया है। कमिश्नरेट में एसआई और एएसआई पद पर 49 रदबदल किये गये हैं। इनमें से अधिकांश लाइन में थे, जिन्हें विभिन्न थाना फाड़ी और विभागों में दायित्व दिया गया है।