नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गापूजा पंडाल निर्माण को लेकर हुआ खूंटी पूजा
बर्नपुर । बर्नपुर मस्जिद रोड स्थित नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दुर्गापूजा पंडाल निर्माण का खूंटी पूजा किया गया। इस अवसर पर विधिवत पूजा के साथ ही मां दुर्गा की पूजा करने के बाद क्लब सदस्यों ने खूंटी लगाया। जिसके साथ ही पूजा पंडाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से इस साल माटिर घोरे मां दुर्गा थीम पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का बड़ा त्योहार है। इस बार क्लब की और से 52वां दुर्गापूजा आयोजित किया जा रहा है। वहीं क्लब के सदस्य अमित सिंह ने इस वर्ष दुर्गापूजा आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम में किसान के माटी के घर में दुर्गापूजा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शम्भू अग्रवाल, कमलेश चटर्जी, शिव कुमार राम, शंकर शर्मा, सुरजीत सिंह मक्कड़, सुभाष अग्रवाल, एसएम हसन, अर्पण दे, प्रदीप माझी, अमित सिंह, सरोज सिंह, मुन्ना यादव, अरविंद राय, प्रबीर धर, सपन पातर, प्रकाश चटर्जी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।