देवघर में श्रावणी मेला के लिए रेलवे बुकिंग काउंटर बिक्री का आंकड़ा उच्चतम स्तर पर
कोलकाता । देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला देश भर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक है। इस शुभ अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री देवघर क्षेत्र में पहुंचे और वे परिवहन के सबसे सुरक्षित और त्वरित साधन के रूप में वहां पहुंचने के लिए रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। एक त्वरित सर्वेक्षण से पता चलता है कि इस वर्ष देवघर में श्रावणी मेले के 19वें दिन, पिछले रविवार को कुल 36328 यात्रियों ने इस प्रसिद्ध तीर्थस्थल के आसपास के स्टेशनों अर्थात् जसीडीह, बैद्यनाथ धाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशन से यात्रा टिकट खरीदे। पिछले रविवार को इन स्टेशनों पर रेलवे टिकटों की विंडो बिक्री से कुल 32,31,540 रुपया की राशि का अर्जन हुआ। देवघर में श्रावणी मेले के 19वें दिन तक का संचयी आंकड़ा 634210 टिकटों की बिक्री का आंकड़ा दर्शाता है, जिससे उक्त स्टेशनों पर कुल टिकट बिक्री अर्जन 5,09,14,450 रुपया है। रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए उक्त स्टेशनों पर ‘क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ बूथ’ (‘मे आई हेल्प यू बूथ’), पर्याप्त पेयजल सुविधा, अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, साफ-सफाई और स्वच्छता, सर्कुलेटिंग एरिया में अतिरिक्त शेल्टर (आश्रय-स्थल) जैसी विस्तृत व्यवस्था की है। पूर्व रेलवे के अधिकारी और पर्यवेक्षकगण भी इन स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर बारीकी से निगरानी बनाए हुए हैं।