सातवें ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 की शुभारंभ
आसनसोल । आसनसोल के चांदमारी स्थित राइफल क्लब में शनिवार से सातवें ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 की शुरुआत हुई। मौके पर झंडातोलन करके एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। इसमें बंगाल के अलावा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, अंडमान निकोबार से लगभग 500 निशानेबाज भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 29 तारीख तक चलेगी। मौके पर राइफल और पिस्तौल विभागों में विभिन्न स्पर्धा में प्रतियोगिताएं होंगी। इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल ने बताया कि शनिवार से 29 तारीख तक आसनसोल राइफल क्लब में सातवें ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें ईस्ट जोन के 500 निशानेबाज विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह एक प्री नेशनल चैंपियनशिप है तथा इस प्रतियोगिता में वहीं निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदेश में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर किया था। उन्होंने बताया कि 29 तारीख को यहां पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।