आसनसोल में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, पीड़ित पुलिस कांस्टेबल समेत 7 लोगों को जिला अस्पताल में है भर्ती
एक दिन में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष की मां भी शामिल हैं
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल नगर निगम समेत पूरे औद्योगिक क्षेत्र में बुखार का प्रकोप दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। डेंगू उनका सितम जारी रखे हुए है। इस बीच, एक ही दिन में फिर आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के बर्नपुर और जामुरिया निवासी दो महिलाओं की डेंगू से मौत हो गयी। मृतकों में भाजपा के आसनसोल संगठनात्मक जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय की मां भी शामिल हैं। इसके साथ ही बीते 10 दिनों में आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में डेंगू संक्रमण से कुल तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, बताया गया है कि आसनसोल जिला अस्पताल में रविवार दोपहर तक 7 लोग डेंगू से पीड़ित भर्ती हैं। उनमें से एक राज्य पुलिस के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत एक कांस्टेबल है। इसके अलावा, जिला अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर तक बुखार के कारण विभिन्न वार्डों में 150 से अधिक मरीज भर्ती हैं। बुखार के कारण भर्ती होने वालों की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। मरीजों में बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग भी शामिल हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या और जिला अस्पताल के अधिकारियों की हालत खस्ता है। परिजनों की शिकायत है कि एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को रखा गया है। अस्पताल सूत्रों ने कहा है कि इतने सारे मरीजों का दबाव है। इसलिए उनके पास करने को कुछ नहीं है।