तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के सभा में पश्चिम बर्दवान जिला से हजारों विद्यार्थी रवाना हुए कोलकाता
आसनसोल । तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है 28 अगस्त को है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोलकाता में भव्य तरीके से इस दिन को मनाया जाएगा। इसे लेकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल के आसनसोल से तृणमूल छात्र परिषद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। सोमवार सुबह से ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पूरे पश्चिम बर्दवान जिला के सैकड़ो के तादाद में तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। यह सभी कोलकाता में आज होने वाले विशाल सभा में शिरकत करने जा रहे थे। तृणमूल छात्र परिषद के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी के नेतृत्व में यह सभी विद्यार्थी कोलकाता के लिए रवाना हुए। इनका उत्साह देखने लायक था। अभिनव मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला से विभिन्न जगहों से हजारों की तादाद में विद्यार्थी कोलकाता की सभा में शिरकत करने जा रहे हैं। सभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा सांसद सह प्रदेश महासचिव अभिषेक बनर्जी के दिशा निर्देशों को सुनकर वापस आकर छात्रहित के लिए पश्चिम बर्दवान जिला में तृणमूल छात्र परिषद और बढ़-चढ़कर काम करेगा।