दो जिलों में सेन्को गोल्ड के दो शोरूम में करोड़ों की लूट, बड़ी साजिश की आशंका
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में मंगलवार को पुरुलिया और नदिया जिले में सेन्को गोल्ड के दो अलग-अलग शोरूम में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर करोड़ों की लूट हुई है। एक ही गोल्ड चेन के दो शोरूम में इस तरह के लूट को पुलिस बड़ी साजिश की नजर से देख रही है। खास बात यह है कि दोनों शोरूम में दोपहर के समय एक साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार हमलावर पहले ग्राहक के वेष में अंदर घुसे। उसके बाद बंदूक दिखाकर सुरक्षा कर्मी को बंधक बना लिया। केवल 20 मिनट के अंदर पूरे शोरूम को लूट लिया। आरोप है कि एक कर्मचारी ने राणाघाट के शोरूम में बाधा देने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। भागते वक्त अपराधियों ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की है। बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट की वारदात को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शोरूम के अंदर काम करने वालों की मिलीभगत की आशंका जाहिर की है। पूछताछ हो रही है।