आसनसोल साउथ तृणमूल महिला कांग्रेस ने मनाया रक्षा बंधन उत्सव
बर्नपुर । आसनसोल साउथ तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से बर्नपुर स्थित 7 नंबर बोरो कार्यालय के समक्ष रक्षाबंधन उत्सव का पालन किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा सभी आने वाले अतिथि और राहगीरों को राखी बांधकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को राखी बांधा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन एक भातृत्व का बंधन है, इससे आपसी प्रेम भी मजबूत होती है। विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर भी एकता का संदेश देते हुए राखी बंधन को मनाया था। कार्यक्रम में पूर्व विधयाक सोहराब अली, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद गुरमीत सिंह सहित आदि पहुंचे थे। वहीं कार्यक्रम को आयोजित करने में ब्लॉक अध्यक्ष सह पार्षद कहकशा रियाज, सीमा मंडल, टीएमवाईसी के ब्लॉक अध्यक्ष अभिक गोस्वामी, चिंटू शर्मा, किशोर साव सहित आदि मौजूद थे।